यहां खेतों में पानी की जगह पहुंचा तेजाब, किसानों की मेहनत हुई बर्बाद

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 12:44 AM (IST)

जोल (नरेन्द्र): जोल क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत ठठल में किसान उस समय हैरान रह गए जब पानी की जगह खेतों में तेजाब तैरता हुआ पाया गया। इससे न केवल काफी मात्रा में फसल नष्ट हो गई बल्कि खेतों में जाना भी दूभर हो गया। स्थिति यह है कि कई ट्यूबवैलों में भी कैमिकलयुक्त पानी आ रहा है। किसान खेतों में नहीं जा पा रहे हैं और फसल बर्बाद हो चुकी है। खेतों में कैमिकलयुक्त पानी यहां स्थित उद्योगों से आ रहा है।

किसानों ने यह मामला प्रशासनिक स्तर से लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत के साथ भी उठाया है। पंचायत के दखल के बाद कुछ उद्योगों ने उचित कदम उठाए जाने का आश्वासन भी दिया है। गांव के किसानों राजेश कुमार, प्रदीप ठाकुर, रवि, तिलक राज, अमन, हरपाल, विक्रम, डा. राजेन्द्र तथा सुरेखा देवी सहित कई अन्य लोगों का कहना है कि यूं तो काफी समय से इस क्षेत्र में कैमिकलयुक्त पानी की समस्या बनी हुई है लेकिन अब तो इंतहां हो चुकी है। खेत कैमिकलयुक्त पानी से भर चुके हैं।  

पंचायत प्रधान ठठल अमन ज्योति का कहना है कि किसानों की शिकायत के बाद मौके का निरीक्षण किया गया। गांव में स्थित उद्योग प्रबंधकों को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। यदि वे उद्योग से निकलने वाले पानी का सही प्रबंधन नहीं करते हैं, ट्रीटमैंट नहीं होती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उद्योग प्रबंधक एसएस डढवाल का कहना है कि बरसात के पानी के उद्योग के अंदर आने से दिक्कत हुई थी क्योंकि बरसात के दौरान पानी यहां पहुंच गया था। इस समस्या का हल तत्काल कर दिया जाएगा। उद्योग ने अपने स्तर पर हर प्रकार की व्यवस्था की है ताकि दूषित पानी बाहर न जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News