यहां अंधड़-तूफान ने मचाया कोहराम, सड़कों पर गिरे पेड़-वाहन क्षतिग्रस्त (Video)

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 01:58 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू में सोमवार को तेज अंधड़ से कई जगह नुक्सान हुआ है, वहीं शहर में बिजली भी कई घंटे बंद रही, उसके बाद काफी देर तक बिजली की आंख-मिचौली चलती रही। इससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भुंतर में पोस्ट ऑफि स चौक के पास पापुलर का एक पेड़ तेज अंधड़ के कारण गिर गया। इस पेड़ की जद में आने से 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे कुछ देर के लिए सड़क भी बंद रही, बाद में पेड़ को सड़क से हटाकर वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और बंद सड़क को खुलवाने तथा जाम को खुलवाने में जुटी रही। कई जगह तेज अंधड़ से दुकानों के बाहर रखे बोर्ड व अन्य कई जगहों पर लटके होर्डिंग्स गिर गए। 
PunjabKesari

बागवानों की अंधड़ ने कमर तोड़ी
कुल्लू में सोमवार को चले तेज अंधड़ ने बागवानों की कमर तोड़ डाली। बागवान जब अपने बगीचों में गए तो उनके होश उड़ गए। बगीचों में तेज अंधड़ के कारण सेब, पलम व नाशपाती सहित अन्य फल पेड़ों से झड़ गए। सेब की फसल पहले ही कम थी और अब ऊपर से तेज अंधड़ ने रही-सही कसर पूरी कर दी। खराहल के बागवानों जितेंद्र ठाकुर, नीलू ठाकुर, हंसराज शर्मा, लाल चंद, वेद राम, मोहन लाल, किशोर ठाकुर व अनिल कुमार आदि ने कहा कि तेज अंधड़ से फलों को भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि बागवानों को इस नुक्सान का मुआवजा दिया जाना चाहिए। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News