यहां कभी भी हादसे का कारण बन सकती है ओवरलोडिंग

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 10:49 AM (IST)

राजगढ़ : ओवरलोडिंग के चलते आए दिन होने वाले हादसों के बावजूद भी ओवरलोडिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज भी क्षेत्र में ओवरलोडिंग जोरों पर है। गौरतलब है कि विकास खंड की ग्राम पंचायत नेईनेटी के भूण गांव के पास एक निजी बस के गिरने से 8 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना को बीते एक सप्ताह भी नहीं हुआ है लेकिन सरकारी व निजी बस चालक-परिचालक अपनी बसों को ओवरलोड करने लगे हैं।


लोग भी हादसों से सबक लेने को तैयार नहीं
बसों की छतों पर सवारियां बिठाकर बसों को दौड़ते आज भी यहां देखा जा सकता है लेकिन संबंधित विभाग कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा है, जिस कारण हादसों का अंदेशा बना हुआ है। वहीं लोग भी हादसों से सबक लेने को तैयार नहीं हैं। आए दिन होने वाले हादसों के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बसों की छतों पर सफर करते हैं। शुक्रवार को तो बस अड्डे पर ही सरकारी बस छत पर सवारियों को बिठा कर रवाना हुई। इन्हें न किसी का डर है और न ही लोगों की जिन्दगी की कीमत की कोई परवाह है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News