यहां टूटा तटबांध, दर्जनों घरों में घुसा पानी- खेत तबाह

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 12:41 PM (IST)

ऊना (विशाल): विधानसभा क्षेत्र हरोली के तहत नगनोली गांव में बारिश के चलते काफी नुक्सान हुआ है। खड्ड का बांध टूटने से बरसात के उफान ने तबाही मचा दी है। दर्जनों घरों में पानी घुस गया है जबकि दर्जनों किसानों के खेत खलिहान तबाह हो गए हैं, वहीं सड़कें भी टूट गईं हैं और डंगे भी धंस गए हैं। पानी से नुक्सान के बाद विभागों के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है और इस संबंध में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया है। इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लवाणा माजरा के पास जो पुली बनाई गई है उसका बहाव रुक गया है और पानी दूसरी ओर से गुजरने लगा है, वहीं दलित बस्ती का रास्ता भी काफी बदहाल है। 


उन्होंने मांग उठाई है कि इस संबंध में सकारात्मक कदम उठाया जाए। घरों में पड़े सामान को इससे नुक्सान पहुंचा है जबकि घर भी इससे प्रभावित हुए हैं। गांव के निवासियों तिलकराज, राकेश कुमार, सरवण सिंह, महेंद्र सिंह, सतीश कुमार, सुनील कुमार, त्रिलोक सिंह, जोङ्क्षगद्र सिंह, भजन लाल आदि की फसलों को नुक्सान पहुंचा है। खड्ड के तेज बहाव ने फसलें बहा दी हैं। पंचायत प्रधान ओंकार नाथ कसाना ने माना कि नुक्सान हुआ है और घरों व खेतों में पानी घुसा है। डंगे और सड़कों को भी नुक्सान पहुंचा है। विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया था और बांध का काम जल्द शुरू करने को कहा गया है। अन्य कामों को भी जल्द पूरा करने और बांध की लंबाई बढ़ाने का आग्रह किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News