हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर राहत सामग्री बांटकर लौट रहा हैलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 3 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 05:04 PM (IST)

नेरवा(राजेंद्र): हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर आराकोट के समीप एक हैलीकॉप्टर के क्रैश होने से उसमें सवार पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हेरिटेज एविएशन का यह हैलीकॉप्टर उत्तरकाशी के बंगाण क्षेत्र के टीकोचि, आराकोट और मोलडी में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया था। बुधवार सुबह के समय यह बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए बेस कैंप आराकोट से बीस किलोमीटर दूर मोलडी में राहत सामग्री छोडक़र वापस आ रहा था।
PunjabKesari

इस दौरान इसका पिछला हिस्सा सेब के बागीचों में सेब की पेटियां ढोने के लिए बनाए गए स्पेन की तारों में उलझ गया और यह क्रैश होकर ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर कुछ लोग इस दिशा में दौडक़र पहुंचे तो हैलीकॉप्टर धू-धू कर जल रहा था एवं तीनों लोगों के शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे। घटना स्थल पर मोबाइल नेटवर्क न होने के चलते लोगों ने पहाड़ी पर जाकर इसकी सूचना उत्तराखंड प्रशासन को दी। एस.डी.आर.एफ . और एन.डी.आर.एफ . के दल घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए है। एस.डी.एम. बडक़ोट अनुराग आर्य ने हैलीकाप्टर क्रैश की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News