हैली टैक्सी कंपनी की मनमानी, 95 किलो वजन के वसूले 4500 रुपए

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 05:44 PM (IST)

चम्बा: मणिमहेश यात्रा के लिए शुरू हुई हैली टैक्सी सेवा में कंपनी प्रबंधन की मनमानी लोगों को पर भारी पड़ रही है। यहां कंपनी के कर्मचारी लोगों के वजन के आधार पर पर्चियां काट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब ऑल लंगर एसोसिएशन के महामंत्री विपन महाजन गौरीकुंड से वापस भरमौर आ रहे थे। वह डल झील में कई सालों से लंगर लगा रहे हैं। उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें गौरीकुंड से हैलीकॉप्टर के माध्यम से वापस लाया गया। इस दौरान कंपनी के कर्मचरियों ने उनसे टिकट के ज्यादा पैसे वसूल लिए। 

कंपनी ने यह दिया है तर्क
कंपनी ने अपनी ओर से यह तर्क दिया है कि उनका वजन 95 किलोग्राम है। इसलिए 4500 रुपए की पर्ची काटी गई।  वहीं विपन महाजन ने बताया कि वजन के हिसाब से उनसे 1790 रुपए लिए जाने थे लेकिन कंपनी प्रबंधन ने मनमानी करते हुए 4500 रुपए किस आधार पर वसूले हैं यह समझ से परे है। इस बारे में उन्होंने ए.डी.एम. भरमौर विनय धीमान से शिकायत कर दी है जिस ए.डी.एम. ने आश्वासन दिया है  कि इस मामले की छानबीन की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News