धाैलाधार पर भारी हिमपात, शेष विश्व से कटे छोटा व बड़ा भंगाल

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 12:37 PM (IST)

पालमपुर (भृगु) : बीते दो दिनों से ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण छोटा तथा बड़ा भंगाल क्षेत्र पूरी तरह से शेष विश्व से कटकर रह गए हैं। इन क्षेत्रों में पिछले लगभग 36 घंटों से ही हिमपात का क्रम जारी है। ऐसे में इन क्षेत्रों में शीतलहर प्रचंड हुई है तो पारा लगभग जमाव बिंदु तक जा पहुंचा है। वहीं निचले क्षेत्रों में भी निरंतर बारिश का क्रम जारी रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार  थमसर जोत, ढूंडणी धार, डेहनसर, जालसू पनिहारटू, घोड़ लेटणू आदि स्थानों पर कई फुट हिमपात हुआ है। 
PunjabKesari

वहीं छोटा भंगाल घाटी के राजगुन्धा, कुकड़ गुन्धा, कुड़धार, बड़ा ग्रां, नलहौता, कोठी कोहड़, भुजलिंग स्वाड़, आदि क्षेत्र भी पूरी तरह से अलग थलग पड़ने लगे हैं। जानकारी अनुसार अनेक परिवार निचले क्षेत्रों का रुख कर चुके हैं ।यदि कुछ परिवारों के अभी इसी क्षेत्र में होने की संभावना है प्रशासन ने लगभग 1 माह पूर्व 286 क्विंटल राशन क्षेत्र में पहुंचा दिया था ताकि किसी प्रकार की  परेशानी लोगों को ना हो। यद्यपि उसके पश्चात रास्ता खराब होने के कारण और राशन नहीं पहुंचाया जा सका है। वहीं सेटेलाइट फोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। परंतु यह फोन कितना कारगर सिद्ध होगा इसे लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है। उपमंडल अधिकारी नागरिक बैजनाथ छवि नांटा के अनुसार पर्याप्त मात्रा में राशन ऊपरी क्षेत्रों में पहले ही भिजवा दिया गया था। उन्होंने कहा कि ऊपरी क्षेत्रों में किसी के फंसे होने की सूचना अभी तक प्रशासन को नहीं प्राप्त हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News