हिमाचल में 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों में यैलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 09:52 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से ढीला पड़ा मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 3 दिन भारी बारिश होने की आशंका जताई है। विभाग ने इसे लेकर 8 जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश के मैदानी एवं मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 19, 20 और 21 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। 8 जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, ऊना, कांगड़ा, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में 3 दिन तक यैलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 24 अगस्त तक मौसम के खराब बने रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। बारिश न होने की वजह से मैदानी क्षेत्रों में लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News