मौसम विभाग की 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, हिमाचल के इन 6 जिलों में यैलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 10:22 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में वीरवार को बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में 12 जुलाई तक भारी बारिश होने की आशंका है। प्रदेश के 6 जिलों में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इसे लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है तथा शासन की तरफ से संबंधित जिलाधीशों को सतर्कता बरतने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि 11 और 12 जुलाई को मध्यम ऊंचाई वाले शिमला, मंडी, कुल्लू, चम्बा, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान निचले व मैदानी इलाकों के जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा इत्यादि में भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं आगामी 15 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना बनी हुई है। वीरवार को राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय बादल छाये रहे, दोपहर बाद बारिश हुई, वहीं शाम के समय मौसम साफ हो गया था।

बीते 24 घंटों के दौरान शिमला के जुब्बड़हट्टी में 40, नादौन, सियोबा व ऊना में 18, भुंतर, मनाली व अंब में 17, बैजनाथ, कोठी व सुजानपुर टीहरा में 16, गोहर में 15, जोगिंद्रनगर में 11 और शिमला व मैहरे में 9 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। बारिश से तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहावना हो गया है। शिमला का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं, सुंदरनगर का 33.7, भुंतर का 34.4, कल्पा का 26, धर्मशाला का 30.8, ऊना का 34.8, नाहन का 29.1, सोलन का 31, कांगड़ा का 33.6, बिलासपुर का 33.5, हमीरपुर का 33.2, चंबा का 31.1, डल्हौजी का 21.9 और केलांग का 22.2 डिग्री दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News