हिमाचल में अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना, मैदानी एवं मध्य पर्वतीय इलाकों में यैलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 10:17 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल के विभिन्न भागों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार रात को जमकर बारिश हुई। बारिश से अधिकांश इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान गोहर में सर्वाधिक 66 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं मंडी व गग्गल में 53-53, सुंदरनगर में 48, पंडोह में 39, नगरोटा सूरियां व धर्मशाला में 33, बैजनाथ में 24, करसोग व जोगिंद्रनगर में 18-18, सियोबाग में 17, मैहरे में 16, नारकंडा में 15, भराड़ी में 13 और जुब्बड़हट्टी व अर्की में 11-11 मिलीमीटर बारिश हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून की सक्रियता के कारण प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगले 4 दिन राज्य में भारी बारिश होने की आशंका है और इसे लेकर मैदानी एवं मध्य पर्वतीय इलाकों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 1 सितम्बर तक राज्यभर में मौसम खराब रहेगा। उन्होंने पर्यटकों व आम लोगों को नदी-नालों के समीप न जाने की हिदायत दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News