Una: रामपुर में बारिश ने मचाई तबाही, लोगों को नहीं मिला संभलने का मौका
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 04:06 PM (IST)
ऊना (विशाल): जिला मुख्यालय के साथ सटे गांव रामपुर में भी बारिश ने कहर मचाया। सुबह 5 बजे के करीब लोगों के घरों में बरसाती पानी घुस गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। अभी लोग सोकर उठे भी नहीं थे कि उनके घर के कमरों में पानी ही पानी हो गया। ऐसे में लोगों को सामान सहेजने तक का समय भी नहीं मिल पाया। आनन-फानन में लोगों ने अपने घरों के सामान को बचाने के प्रयास किए लेकिन वे भी नाकाफी रहे। चंद्रलोक कालोनी के साथ सटे रामपुर में काकू व अन्यों के घरों में बरसात के पानी ने घुसकर कहर मचाया। घरों में पानी घुसने से रोकने के लिए रेत आदि का सहारा लिया गया, लेकिन वह भी किसी काम नहीं आया। वहीं लोगों के घरों के बाहर खड़े वाहन भी पानी में डूब गए।
इस दौरान पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। लोगों ने अपनी समस्याएं उन्हें बताते हुए कहा कि हर बारिश में ऐसे ही हालात बन जाते हैं और बरसात का पानी घरों में घुस जाता है, जिसके चलते काफी नुक्सान होता है, जबकि मकानों के गिरने का भी खतरा पैदा हो रहा है। इसके लिए जल्द कोई सकारात्मक कदम उठाना चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here