मूसलधार बारिश से कुल्लू व लाहौल-स्पीति में करोड़ों रुपए की संपत्ति तबाह, 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 06:48 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): मूसलधार बारिश ने जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में तबाही मचा दी। भयंकर बारिश ने करोड़ों रुपए की संपत्ति नष्ट कर डाली। जिला कुल्लू के लंकाबेकर में मकान पर मलबा गिरने से महिला की मौत हो गई जबकि 3 मकान ब्यास नदी में बह गए। लाहौल के छतड़ू में 3 लोग बह गए जबकि पतलीकूहल में एक व्यक्ति की बहने से मौत हो गई। ग्राहण नाले में बाढ़ आने से आधा दर्जन वाहन बह गए जबकि 12 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
PunjabKesari

अखाड़ा बाजार में 3 वाहन ब्यास नदी में बह गए। काईस नाला में बाढ़ आने से एक स्कूटी बह गई जबकि एक बोलेरो कैंपर को नुक्सान पहुंचा। औट में जिला कुल्लू के बंजार को मंडी जिला से जोड़ने वाला 50 साल पुराना पुल बह गया और जाणा-बिजली महादेव रोड पर बना दोहरानाला पुल भी बाढ़ में बह गया। बजौरा में जल शक्ति विभाग का भवन और साथ लगता श्मशानघाट जलमग्न हुए और इन्हें क्षति पहुंची। बाहंग में 4 दुकानें और इसके साथ में एटीएम कक्ष भी बह गया।
PunjabKesari

कुल्लू शहर के मठ इलाके में मूसलाधार बारिश से आई दरारों से कई घरों को खतरा बना हुआ है। कुल्लू से मनाली तक फोरलेन 5 जगहों पर बह गया और मणिकर्ण में गुरुद्वारे में पार्वती नदी का पानी घुस गया। भुंतर में ब्यास किनारे नशा मुक्ति केंद्र क्षेत्र में पानी भर जाने से वहां ठहरे युवक-युवतियों को रैस्क्यू किया गया। बंजार को कोटला के धराखरी में एक मकान बह गया जबकि भुंतर में ट्रक यूनियन का एक भवन बह गया। वहीं कुल्लू के छरुड़ू में प्रशासन ने 9 लोग रैस्क्यू किए जबकि कुल्लू के लंकाबेकर में पशुशाला से पशुओं को सुरक्षित निकाला गया। 
PunjabKesari

कुल्लू में ब्लैक आऊट
जिला कुल्लू के भुंतर, कुल्लू शहर, मनाली व पार्वती वैली सहित सभी जगह बत्ती गुल होने से ब्लैक आऊट रहा। कई इलाकों में रात से ही बत्ती गुल रही। बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि थलौट के पास ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरने से ऐसी समस्या हुई। बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता रूम सिंह ने कहा कि विद्युत आपूर्ति को बहाल करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News