बद्दी में मूसलाधार बारिश, साई रोड की 2 दर्जन से अधिक दुकानों में भरा पानी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 11:39 PM (IST)

बद्दी (ठाकुर): मंगलवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश ने बद्दी के दुकानदारों की कमर तोड़ दी। करीब साढ़े 8 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई जिसके चलते पुरानी सब्जी मंडी और इंडस्ट्रीयल एरिया छतरी चौक की तरफ का पानी आने के बाद साई रोड मेन बाजार की करीब 2 दर्जन से अधिक दुकानों में पानी घुसने से भारी नुक्सान हो गया। गोल मार्कीट के सामने इन दुकानों में यह समस्या पैदा हो गई है। नालों की सफाई उचित न होने के चलते इन दुकानों में पानी भर जाने की समस्या आई। वहीं सभी नाले कई सालों से बंद पड़े हैं।
पूर्व प्रधान भाग सिंह ने बताया कि देर शाम हुई बारिश से सड़क में पानी बहुत आ गया जिसके चलते जिंदल क्लॉथ हाऊस, सोनू क्लॉथ हाऊस, मयंक क्लॉथ हाऊस, राधे क्लॉथ हाऊस, निकिता रैडीमेड, फैंसी क्लैक्शन, बिट्टू जानवर स्टोर, बजरंग क्लॉथ हाऊस, कुंदलास ट्रेडिंग, राजेश क्लॉथ हाऊस, पम्मी क्लॉथ हाऊस, राम निवास रैडीमेड, अजय बाग, नीतू गार्मैंट्स आदि दुकानों में पानी घुसने से भारी नुक्सान हो गया।
व्यापारियों ने नगर परिषद बद्दी व प्रशासन और व्यापार मंडल के प्रधान से अनुरोध किया है कि इन बंद नालों को खुलवाया जाए व इंडस्ट्री एरिया के पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए। आज मंदी के दौर में व्यापारियों का बहुत नुक्सान हुआ और इसका उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। भाग सिंह और अन्य दुकानदारों ने इस समस्या से शीघ्र निपटने की मांग दोहराई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here