मंडी में मौसम ने दिखाया रौद्र रूप, भारी बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 07:53 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): अभी क्षेत्र में जनजीवन पिछले दिनों हुई रिकार्डतोड़ बर्फबारी से पटरी पर भी लौटा नहीं था कि मौसम ने दोबारा अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। शनिवार की शाम को मंडी जिला के सुंदरनगर में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों को नुक्सान की आशंका जताई जा रही है। मौसम के इस पलटवार से सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए और वाहन चालकों को वाहन चलाने में खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
PunjabKesari, Hailstorm Image

सुंदरनगर में करीब साढ़े 4 बजे आसमान में बिजली कड़कने लगी और 4 बजकर 40 मिनट पर बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस दौरान करीब 10 मिनट तक तेज बारिश हुई और बारिश के बीच में लगभग 15 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि हुई।
PunjabKesari, Hailstorm Image

शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी ओले गिरने की खबर है। इससे फसलों को नुक्सान की भी खबर है। ओलावृष्टि इतनी अधिक मात्रा में हुई कि सड़कों और वाहनों पर ओलों की काफी मोटी परत जम गई। वहीं इस ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र में ठंठ का प्रकोप और बढ़ गया है।
PunjabKesari, Hailstorm Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News