सोलन के बाजारों में सेब की हो रही है भारी मात्रा में डिमांड, 8 जुलाई से शुरू हुआ था कारोबार

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 12:51 PM (IST)

हिमाचल। सोलन में सेब की डिमांड भारी मात्रा में बढ़ रही है, जहां रोजाना 66,000 से 70,000 पेटियां फल मंडियों में पहुंच रही हैं। कृषि उत्पाद विपणन समिति, सोलन के सचिव रविंदर शर्मा ने बताया, "कल जिले से 66,871 पेटियों का कारोबार हुआ, जिसमें सोलन में सेब मंडी, परवाणू में टर्मिनल मार्केट और चक्की का मोड़ में चेक पोस्ट शामिल हैं।" इस सीजन में अब तक सेब मंडी यार्ड और यार्ड के बाहर के बाजारों से 7,89,663 पेटियां बिक चुकी हैं।

8 जुलाई से शुरू हुआ कारोबार रोजाना आवक में भारी वृद्धि के साथ गति पकड़ रहा है। इस साल देर से शुरू हुए सीजन में आने वाले हफ्तों में आवक में वृद्धि दर्ज की जाएगी। रविंदर शर्मा ने बताया, "पिछले 10 दिनों से सेब की दैनिक आवक 66,000 पेटियों से बढ़कर 70,000 पेटियों तक पहुंच गई है, जबकि पिछले वर्षों में इसी अवधि में औसतन 35,000 से 40,000 पेटियां ही आती थीं।" उन्होंने बताया कि गुणवत्ता के आधार पर फलों की कीमत 25 रुपये से 165 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। सेब 10 और 20 किलोग्राम के बक्सों में बेचे जाते हैं।

मंडी अधिकारियों ने बताया, "मंडियों में सेब की अधिक आवक से पता चलता है कि यूनिवर्सल कार्टन की स्वीकार्यता बढ़ रही है, जिसका पहले उत्पादकों ने विरोध किया था, जिन्होंने छोटे आकार के सेब बेचने पर नुकसान उठाने की शिकायत की थी।" इस सीजन में सेब मंडी सोलन में 3,11,589 पेटियों का कारोबार हुआ है, परवाणू के टर्मिनल मार्केट में 4,65,572 पेटियों का कारोबार हुआ है और चक्की का मोड़ स्थित चेक पोस्ट से 12,502 पेटियों का कारोबार हुआ है। परवाणू का टर्मिनल बाजार सेब बेचने के लिए उत्पादकों के पसंदीदा स्थान के रूप में उभर रहा है, जबकि सोलन में पिछले दो दशकों में उच्च बिक्री दर्ज की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News