वैक्सीनेशन के दौरान सरकारी योजनाओं पर भी जागरूक करेंगे स्वास्थ्य कर्मी

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 10:58 AM (IST)

धर्मशाला (कर्मपाल) : इन दिनों कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य जोरों पर है। स्वास्थ्य केंद्रों में हर दिन लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगाने के दौरान जितने समय के लिए लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की निगरानी में रखा जाता है अब उस दौरान उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। विभाग की तरफ से सभी चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित तियारा व नगर निगम धर्मशाला के कार्पोरेशन हैल्थ आॅफिसर डाॅ. संजय भारद्वाज ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन के उपरांत जो आधे घंटे का समय जिसमें वैक्सीन लगवाने वाले को स्वास्थ्य केंद्रों में निगरानी में रखा जाता है, इस दौरान उन्हें सरकार की भिन्न-भिन्न योजनाओं हिमकेयर कार्ड, सहारा योजना, जननी सुरक्षा, जननी शिशु सुरक्षा योजना, सुरक्षा योजना कार्यक्रम, 108 और 102 एम्बुलैंस बारे, आयुष्मान कार्ड, कैंसर, कोरोना, धूम्रपान के कानून और स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस अवधी के दौरान लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने बारे जागरूक किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News