मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों की नहीं अब खैर, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 11:10 PM (IST)

शिमला: त्यौहारी सीजन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार हरकत में आ गए हैं। मंत्री ने फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों को मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर मिलावटी पदार्थ बेचे जाते हैं। अधिकारी मौके पर जाकर पदार्थों को चैक करें और अगर घटिया क्वालिटी की कोई मिठाइयां आदी बन रही हैं तो उनके सैंपल भरें और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए। प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। अधिकारी मौके पर जाकर दुकानदारों को साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दें।

दीपावली के मौके पर बाजार में मिठाइयों की मांग बढ़ी है। मिठाइयों की बढ़ती मांग को सिंथैटिक मिल्क के साथ-साथ इससे बने पनीर से पूरा किया जाता है। मंत्री ने कहा कि विभाग पहले से ही सतर्क है। लोगों की सेहत के साथ किसी को भी खिलवाड़ का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि फूड सेफ्टी विभाग में निरीक्षकों के आधा दर्जन पदों को भरा गया है। निरीक्षकों को प्रदेश में जगह-जगह सैंपल लेने को भेजा जा रहा है। सैंपल लेकर प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News