प्रदेश सरकार जल्द करेगी 700 नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती : धनीराम शांडिल
punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 05:40 PM (IST)

शिमला (संतोष): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही 700 नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती करने जा रही है, जिससे पीएचसी में इनकी कमी पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। यह बात उन्होंने रविवार को न्यू शिमला सैक्टर-4 में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में कही। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भवन की प्रवेश मंजिल में ओपीडी, प्रथम मंजिल में डिस्पैंसरी और ड्रैसिंग रूम
शांडिल ने कहा कि इस भवन की व्यवस्था से यहां के स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं घरद्वार पर उपलब्ध होंगी। भवन का निर्माण कार्य करीब 55 लाख रुपए से पूर्ण किया गया है और भवन की प्रवेश मंजिल में ओपीडी, प्रथम मंजिल में डिस्पैंसरी एवं ड्रैसिंग रूम, भूतल मंजिल में लेबर रूम एवं नर्सिंग रूम तथा बेसमैंट में स्टोर रूम का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र को स्तरोन्नत करने की मांग सामने आई है और जमीन की उपलब्धता होने पर इस मांग पर भी अवश्य रूप से विचार किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने अन्य मांगों को भी सहानुभूतिपूर्ण तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता : अनिरुद्ध
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है ताकि बड़े अस्पतालों में भीड़ को कम किया जा सके और इसी के दृष्टिगत चमयाना में सुपर स्पैशलिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है।
ये रहे मौके पर उपस्थित
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद निशा ठाकुर, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग डाॅ. अंबिका चौहान, सीएमओ डाॅ. सुरेखा चोपड़ा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एचआर ठाकुर, ग्रीन न्यू शिमला सोसायटी अध्यक्ष माला सिंह, महासचिव डाॅ. अमर पाल सिंह कोचर, रैजीडैंट वैल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष अंजना भंडारी, महासचिव विवेक सिंह अत्री, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण व अधिशासी अभियंता नगर निगम राजेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here