हैली एम्बुलैंस व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर फोकस करेगी सरकार : धनीराम शांडिल
punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 12:18 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए हैली एम्बुलैंस शुरू करने की दिशा में सरकार प्रयास करेगी, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों के मरीजों को समय रहते बड़े चिकित्सा संस्थानों में शिफ्ट किया जा सके। इतना ही नहीं, मोबाइल एम्बुलैंस में भी बेहतर चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा। इससे स्वास्थ्य सुविधाएं आपात स्थिति के दौरान मरीजों को एम्बुलैंस में अस्पताल लाने के दौरान ही मिलना आरंभ हो जाएंगी। वीरवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों में कई पद रिक्त चल रहे हैं, जिसमें चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ को भरने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।
हर प्रकार के इलाज के लिए तैयार किए जाएंगे बड़े संस्थान
स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधारने को लेकर उन्होंने कहा कि बड़े संस्थानों पर फोकस करके उन्हें हर प्रकार के इलाज के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें अल्ट्रासाऊंड, एक्स-रे सहित सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। धर्मशाला व टीएमसी को सुदृढ़ करने के भी प्रयास किए जाएंगे। धनीराम शांडिल ने स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने के संदर्भ में पूछे गए सवाल में कहा कि बिना बजट और सुविधाओं के पूर्व सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए ही संस्थान खोल दिए थे।
आवश्यकता पड़ी तो बड़े से छोटे अस्पतालों में भेजे जाएंगे डाॅक्टर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आवश्यकता पडऩे पर ही बड़े चिकित्सा संस्थानों से स्पैशलिस्ट डाॅक्टर्स को छोटे स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हों।
कोरोना काल में घोटाले के आरोपों की जांच होगी
धनीराम शांडिल ने कहा कि कोरोना काल में घोटाले को लेकर लगे आरोपों को लेकर भी उचित जांच की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here