दशहरा उत्सव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निकाली स्वच्छता रैली, लोगों की किया जागरूक

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 01:24 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर) : अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के लिए अब एक ही दिन का समय शेष रह गया है। बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने भी ढालपुर मैदान में डेरा डालना शुरू कर दिया है। दशहरा उत्सव के दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूकता के लिए एक रैली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निकाली गई।
PunjabKesari

रैली को उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर रिचा वर्मा ने झंडी देकर रवाना किया, जिसमें समाजसेवी संगठनों सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हिस्सा लिया। स्वच्छता जागरूकता को लेकर नारे लगाते हुए रैली ढालपुर माल रोड से होते हुए रथ मैदान तक पहुंची। 
PunjabKesari

डॉक्टर रिचा वर्मा ने बताया कि ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू के नारे को लेकर स्वच्छता रैली ढालपुर से निकाली गई। उन्होंने कहा कि दशहरा अंतरराष्ट्रीय उत्सव है और सफाई व्यवस्था के लक्ष्य को लेकर रैली का आयोजन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News