रिश्वत मामले में आरोपी हैड कांस्टेबल को डिमोट कर बनाया कांस्टेबल

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 11:08 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): रिश्वत मामले में आरोपी पुलिस के हैड कांस्टेबल को डिमोट कर फिर से कांस्टेबल बना दिया गया है। विजीलैंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक थाने में तैनात इस हैड कांस्टेबल को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा था। इसके बाद पुलिस ने इस आरोपी हैड कांस्टेबल के खिलाफ डिपार्टमैंटल इन्क्वायरी (विभागीय जांच) आरंभ की थी। विभागीय जांच के बाद पुलिस ने पंजाब पुलिस एक्ट की पुलिस नियमावली के तहत इस हैड कांस्टेबल की पदोन्नति छीन ली है और उसे फिर से कांस्टेबल का दर्जा दिया है।

उधर, दूसरी तरफ विजीलैंस ने इस मामले में जांच के बाद चालान अदालत में पेश कर दिया है और अदालत में यह मामला विचाराधीन है। हालांकि जिस हैड कांस्टेबल की पदोन्नति छीनी गई है, उस आरोपी पुलिस कर्मी ने सहायक उपनिरीक्षक का कोर्स भी पूरा कर लिया है। विजीलैंस की पकड़ में आने और आरोपी बनने के बाद उसे इस कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने माना कि रिश्वत मामले में विजीलैंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आरोपी बनाए गए हैड कांस्टेबल की विभागीय जांच शुरू की थी। विभागीय जांच पूरी होने के बाद पंजाब पुलिस एक्ट की नियमावली के तहत हैड कांस्टेबल की पदोन्नति को रद्द कर उसे फिर से कांस्टेबल डिमोट किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News