HC में पटवारी भर्ती मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल, सरकार से 2 हफ्तों में मांगा जवाब

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 03:44 PM (IST)

शिमला: शनिवार को हाईकोर्ट में पटवारी भर्ती मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश एल नारायण स्वामी और जस्टिस संदीप शर्मा की बैंच ने सरकार से मामले में 2 सप्ताह में जवाब मांगा है, साथ ही दाखिल की गई स्टेटस रिपोर्ट के संदर्भ में एफिडैविट देने के आदेश दिए हैं। अब मामले की सुनवाई 2 सप्ताह बाद होगी।

बीते 27 नवम्बर को हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। सरकार की तरफ से शनिवार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई, जिसमें बताया गया कि 2 अभ्यर्थियों को जो एक रोल नंबर बांटे गए थे, उनमें से एक रोल नंबर को कैंसिल कर दिया गया है। इस पर हाईकोर्ट ने एफिडैविट देने के लिए कहा, साथ ही 2 सप्ताह में मामले में जवाब मांगा है। यह जानकारी याचिकाकर्ता के वकील विनय शर्मा ने दी है।

बता दें कि इस भर्ती के लिए 3 लाख से अधिक आवदेन आए थे। इनमें मोहाल के तहत 932 और सैटलमैंट में 262 पद भरे जाएंगे। मंडी में 174, कांगड़ा में 220, सोलन में 63, शिमला में 115, ऊना में 69, बिलासपुर में 31, हमीरपुर में 80, चम्बा में 68, किन्नौर में19, कुल्लू में 42और सिरमौर में 52 पटवारियों के पद भरे जाएंगे। कांगड़ा मंडल में 143 और शिमला मंडल में 119 पटवारियों के पद भर जाएंगे। हिमाचल के जिला लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में पटवारियों के पद भरे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News