तेज रफ्तार का कहर : ट्राले ने ट्रक को मारी टक्कर, परिचालक को मिली दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 10:26 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): रविवार देर शाम राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर शिव मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार ट्राले ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्राले में सवार परिचालक जसवंत सिंह जस्सा (40) पुत्र जीत राम निवासी गांव करड़ी जिला फतेहबाद हरियाणा की मौत हो गई जबकि ट्राला चालक जगसीर सिंह पुत्र साधु राम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्राला (एच.आर.58ए-3819) कीरतपुर से बिलासपुर की तरफ जा रहा था कि बनेर शिव मंदिर के समीप ट्राले ने आगे चल रहे ट्रक (नं. एच.पी.24डी-2596) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दूसरी ओर घूम गया ट्रक
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे चल रहा ट्रक दूसरी ओर घूम गया। हालांकि हादसे में ट्रक का चालक करतार सिंह पुत्र लेख राम निवासी गांव जमथल जिला बिलासपुर तो बच गया लेकिन टक्कर मारने वाले ट्राले में सवार ड्राइवर के साथ-साथ सवार परिचालक भी घायल हो गया। हादसे में ट्राले में सवार चालक-परिचालक दोनों ट्राले के अंदर बुरी तरह से फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और 108 को इसकी सूचना दी गई तथा दोनों घायलों को पी.एच.सी. स्वारघाट की 108 एम्बुलैंस के माध्यम से जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां पर ट्राला परिचालक जस्सा की मौत हो गई।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शुरू की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना स्वारघाट से एस.एस.आई. रविंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई अमल में लाई। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में ट्राला परिचालक की मौत हो गई है जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।