केंद्र सरकार की मदद से हाटी समुदाय की 6 दशक पुरानी मांग हुई पूरी : जयराम

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 07:02 PM (IST)

हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने पर शिमला में अभिनंदन समारोह आयोजित
शिमला (योगराज):
हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने पर शिमला में हाटी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक रीना कश्यप उपस्थित रहे। अभिनंदन समारोह में हजारों की संख्या मे हाटी समुदाय के लोगों ने भाग लिया व समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने पर खुशी जताई। इस मौके पर हाटी समुदाय के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को कंधे पर उठाकर मंच तक पहुंचाया। वहीं उनके साथ आए सभी नेताओं का भी सम्मान किया तथा उनका आभार जताया।
PunjabKesari

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सिरमौर जिला के हाटी समुदाय की पिछले 55 वर्षों से चली आ रही इस मांग को पूरा किया गया है, जिसके लिए उन्होंने सिरमौर जिला के लोगों को शुभकामनाएं दीं। जयराम ठाकुर ने बताया कि जब वे मुख्यमंत्री बने थे तो सिरमौर जिला के लोगों की यह मांग थी कि हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाया जाए। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रयास शुरू किए और आज केंद्र सरकार के सहयोग से यह सफल हो पाया। 
PunjabKesari

जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जैसे नेताओं के भरपूर समर्थन से आज हाटी समुदाय की लगभग 6 दशक पुरानी मांग पूरी हो पाई है। उन्होंने बताया कि यह कार्य किसी राजनीतिक मंशा से हटकर हाटी समुदाय के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पूरा किया गया है, जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष्य राजीव बिंदल ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News