चरस तस्करी मामले में पुलिस काे मिली बड़ी कामयाबी, मोहाली से दबोचा तस्कर

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 09:59 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिमला पुलिस को ड्रग तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को मोहाली से पकड़ा है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। आरोपी की पहचान संदीप कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी जुझार नगर मोहाली के तौर पर हुई है। पुलिस को संदीप की चरस के एक मामले में तलाश थी। पुलिस ने अगस्त, 2019 में शिमला में 2 बाइक सवारों से 1.2 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की थी। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक तीसरे शख्स का नाम भी उभर कर सामने आया था। दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि चरस की तस्करी के धंधे में उनके साथ संदीप भी शामिल है।

पुलिस लगातार संदीप को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन वह हाथ में नहीं आया। पुलिस जब भी उसको पकडऩे जाती तो उसको पहले ही इसकी भनक लग जाती और वह घर से खिसक जाता। इस तरह संदीप लगातार पुलिस की राडार पर था। इस बीच पुलिस को बीते दिन गुप्त सूचना मिली थी और इसी सूचना के आधार पर शिमला पुलिस की एक टीम ने उसको मोहाली से धर दबोचा। आरोपी को शिमला लाया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपी के तार किन-किन तस्करों से जुड़े हैं, इसकी भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News