बैजनाथ के बंडियां में क्वार्टर से चरस बरामद, दंपति गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 11:16 PM (IST)

पपरोला (ब्यूरो): बैजनाथ पुलिस ने मंगलवार देर शाम बंडियां में कबाड़ी का काम करने वाले सुरेंद्र कुमार निवासी मंडी के क्वार्टर से 25 ग्राम चरस बरामद की है। बैजनाथ के एसएचओ ओपी ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पति व पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, दूसरी ओर बैजनाथ पुलिस की टीम ने बसों के भीतर जाकर चैकिंग की। इसके अलावा पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों की चैकिंग भी की। बैजनाथ के डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि नशे पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस टीमों का गठन किया गया है जोकि जगह-जगह दबिश दे रही हैं।