Bilaspur: पुलिस ने 2 वाहनों से नशे की खेप और 1 लाख की नकदी पकड़ी, 3 आराेपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 02:53 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर जिला में पुलिस ने 2 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान 865.49 ग्राम चरस और एक लाख रुपए की नकदी बरामद की है। इन मामलों में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
509.24 ग्राम चरस और कैश सहित दबोचा मंडी का टैक्सी सवार
जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मल्यावर के पास नाका लगाया था। इस दौरान एक टैक्सी (एचपी 01के-6580) को निरीक्षण के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार से 509.24 ग्राम चरस और एक लाख रुपए की राशि बरामद हुई। पुलिस ने टैक्सी सवार 54 वर्षीय गुरदास पुत्र देवी सिंह निवासी गांव सनेड, डाकघर व तहसील पद्धर, जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना घुमारवीं में मामला दर्ज किया गया। स्पैशल डिटैक्शन टीम ने आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए थाना घुमारवीं पुलिस के हवाले कर दिया है।
356.25 ग्राम चरस के साथ हरियाणा के 2 लोग काबू
दूसरे मामले में थाना सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मंडी-भराड़ी में एक कार से 356.25 ग्राम चरस बरामद की। थाना सदर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक कार (एचआर 10के-7967) कार आई, जिसमें 2 लोग सवार थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उससे यह चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान 48 वर्षीय सतवीर सिंह निवासी जुआ जिला सोनीपत-हरियाणा व 18 वर्षीय अजय निवासी जुआ जिला सोनीपत-हरियाणा के रूप में हुई है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित थाना पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here