Himachal: 107 परीक्षा केंद्रों पर हुई HAS/HPPS की प्रारंभिक परीक्षा, आयोग ने तीसरी आंख से रखी नजर

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 07:21 PM (IST)

पहले सत्र में 16423, दूसरे सत्र में बैठे 16140 उम्मीदवार
शिमला (अभिषेक):
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत एचएएस के 9 और एचपीपीएस के 2 पदों के लिए रविवार को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बने 107 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। इस परीक्षा के लिए 29439 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन इनमें से करीब 45 प्रतिशत उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित हुई। पहले सत्र में आयोजित परीक्षा में बैठे 16423 उम्मीदवार बैठे और उम्मीदवारों की उपस्थिति 55 प्रतिशत रही जबकि दूसरे सत्र के पेपर में 16140 उम्मीदवार बैठे और उम्मीदवारों की उपस्थिति करीब 54 प्रतिशत रही। 

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के लिए फुलप्रूफ तैयारियां की थीं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर रखी। इसके अलावा इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स के प्रयोग को रोकने के लिए केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए थे। सभी जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित होने से उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी हुई और उन्हें अधिक सफर नहीं करना पड़ा। बीते वर्ष की तरह इस बार भी जिला किन्नौर व लाहौल-स्पीति में भी एचएएस की परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए। 

शिमला में यह परीक्षा 27 केंद्रों पर आयोजित हुई। सभी केंद्रों पर उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर फोटो का अच्छे से मिलान किया गया और पूरी जांच के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिला। एचएएस परीक्षा की कंट्रोलर ऑफ इग्जैमिनेशन सुषमा वत्स ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में बने परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी व जैमर्स भी लगाए गए थे। पहला सत्र सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुआ जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुआ।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News