HPPSC: 119 केंद्रों पर 2 सत्रों में आयोजित हुई HAS परीक्षा, जानिए कितने उम्मीदवारों ने लिया भाग

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 05:50 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत एचएएस सहित अन्य विभागों में पदों को भरने के लिए रविवार को आयोजित प्रीलिमिनरी परीक्षा में हजारों उम्मीदवार बैठे। इस परीक्षा के लिए 32371 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और इनमें से पहले पेपर में 18702 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जबकि दूसरे पेपर में 18432 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। यानी कि पहले पेपर में उम्मीदवारों की उपस्थिति 57.7 प्रतिशत रही और दूसरे पर उपस्थिति 56.9 प्रतिशत रही। यह परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच 2 सत्रों में आयोजित हुई। इस दौरान सभी केंद्रों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था और सभी केंद्रों में जैमर लगाए गए थे और सीसीटीवी की पैनी नजर भी केंद्रोंं पर रही। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को मॉनिटर किया गया। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 119 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। लाहौल-स्पीति को छोडक़र सभी जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।

पहले सत्र में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हुई, जबकि दूसरे सत्र में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई। लोक सेवा आयोग ने पहले ही उम्मीदवारों को निर्देश दिए थे कि वे परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटा पहले पहुंचें। इसके लिए शिमला में एपीजी यूनिवर्सिटी में बने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए पुराने व नए बस स्टैंड से बसें चलाई गई। परीक्षा केंद्रों में मोबाइन फोन और अन्य आईटी गैजेट्स के लाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। लोक सेवा आयोग की अतिरिक्त सचिव सुषमा वत्स ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए नियमों के तहत 40 मिनट अतिरिक्त दिए गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News