Shimla: पुलिस ने अवैध शराब से लदी पिकअप जीप पकड़ी, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 11:01 AM (IST)

शिमला (संतोष): जिला के देहा पुलिस थाना के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध शराब से लदी एक पिकअप जीप को पकड़ा है। इससे पुलिस ने 40 पेटी अवैध देसी शराब को बरामद किया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को धर दबोचा है, जबकि वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार टीम गनोग, अलीधार और चंबी आदि में गश्त पर थी।

यह टीम देहा वापस लौट रही थी तो इसी दौरान एक पिकअप जीप (एचपी 63बी-9193) वहां आई, जो तिरपाल से ढकी हुई थी। पुलिस को संदेह हुआ और इस पर पुलिस ने इस पिकअप जीप को जांच के लिए रोका। जब इसकी तलाशी ली तो इसमें 40 पेटी देसी शराब बरामद हुई, जिसके वाहन में सवार लोग कोई वैद्य दस्तावेज नहीं दिखा सके।

वाहन में सवार नरेश कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी गांव जराना डाकघर झिकनीपुल तहसील चौपाल और बिजेश्वर कुमार पुत्र स्वर्गीय महेश्वर सिंह निवासी गांव बिजर डाकघर देवत तहसील चौपाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (ए) के तहत मामला दर्ज कर पिकअप को जब्त कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News