Kangra: देश ने खोया एक और जांबाज, नागालैंड में था तैनात
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 05:47 PM (IST)
हरिपुर (गगन): असम राइफल में तैनात हरिपुर निवासी संदीप अवस्थी का नागालैंड के दीमापुर में हृदय घात से निधन हो गया। उनकी पत्नी अनीता अवस्थी को उनके निधन की सूचना दूरभाष के जरिए मंगलवार सुबह अधिकारी द्वारा फोन पर दी गई। असम राइफल में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात संदीप अवस्थी वर्ष 1992 में ज्वाइन हुए थे, उनका सेवाकाल करीब 32 वर्ष का हुआ था। संदीप अवस्थी की पत्नी सरकारी स्कूल में अध्यापिका है तथा उनकी एक बेटी है। संभावना जताई जा रही है कि संदीप अवस्थी के पार्थिव देह को हरिपुर बुधवार तक लाया जा सकता है।