Kangra: अफीम की खेती मामले में 2 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 08:56 PM (IST)

हरिपुर (गगन): पुलिस जिला देहरा के पुलिस थाना हरिपुर के तहत अफीम की खेती के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अफीम के पौधे खेत में उगाए गए थे। बता दें कि हरिपुर पुलिस स्टेशन की टीम को अफीम की खेती की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और दबिश दी। पुलिस ने बनखंडी निवासी एक व्यक्ति के घर के पास खेत में अफीम के पौधे लगे पाए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मदीनी निवासी एक व्यक्ति के खेत में भी अफीम की खेती पाई गई। पुलिस ने उक्त आरोपी को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामलों की पुष्टि पुलिस जिला देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News