स्टेयरिंग लॉक होने से हवा में लटकी बस, 50 यात्रियों की अटकी सांसें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 10:00 PM (IST)

चम्बा: चम्बा-साहो-कीड़ी-लग्गा-चम्बा रूट की साहो क्षेत्र की ओर जा रही एक निजी बस (नं. एच.पी. 73-2474) मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार चम्बा-कीड़ी-लग्गा जा रही बस जब गलीघार के समीप पहुंची तो बस खाई की ओर मुड़ गई। चालक द्वारा ब्रेक लगाने पर बस तो रुक गई लेकिन बस का टायर हवा में लटक गया। हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सफर कर रहे थे। थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में बैठे यात्रियों के अनुसार जब बस गलीघार नामक स्थल से गुजर रही थी तो बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया। इससे बस खाई की तरफ मुड़ गई और बस का एक टायर हवा में लटक गया।

200 फुट गहरी खाई में गिर सकती थी बस

जब बस खाई में लटकी तो सवारियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस की ब्रेक लगाकर उसे खाई में गिरने से बचा लिया अन्यथा बस 200 फुट गहरी खाई में गिर सकती थी। बस में सफर कर रहे राजेंद्र कुमार, पवन कुमार, भुवनेश, हंसराज, मनीष कुमार और योगराज ने बताया कि चालक की सूझबूझ ने एक अप्रिय दुर्घटना को होने से बचा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News