Hamirpur: लाखों रुपए के चोरी मामले में पुलिस रिमांड पर चल रही महिला से बरामद किए 8 लाख रुपए
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 04:38 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): सदर पुलिस के एसएचओ बाबू राम शर्मा के कुशल नेतृत्व और पुलिस की मुस्तैदी से जहां पुलिस ने करीब 5 दिन में ही 12.63 लाख रुपए चुरा कर भागी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस द्वारा बरती गई सजगता से आरोपी प्रवासी चोर महिला पूजा से करीब 8 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस द्वारा उक्त महिला से बाकी राशि करीब (पौने 5 लाख) को भी रिकवर करने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शहर के जिस ज्वैलर्स से उक्त महिला ने गहने खरीदे थे, उससे भी पुलिस ने 4.99 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। मंगलवार को पुलिस ने उस ज्वैलर्स की दुकान में पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। वहीं उस ज्वैलर्स से आगे भी पूछताछ जारी रहेगी। यह भी जानकारी मिली है कि उक्त महिला उसकी दुकान से पक्का बिल नहीं लेकर गई थी।
इस बीच महिला की सीडीआर (कॉल डिटेल्स रिपोर्ट) भी पुलिस के पास पहुंच गई है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीडीआर के जरिये पुलिस के लिए इस मामले की तह तक जाने और मामले में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने में आसानी होगी। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आई है कि उक्त आरोपी महिला ने किसी ज्वैलर्स के पास अपने पुराने गहने गिरवी रखे थे, उन्हें वापस हासिल करने के लिए करीब 1.70 लाख रुपए उन चोरी किए पैसों से अदा किए थे। उक्त पैसों को भी पुलिस द्वारा रिकवर किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इस बारे कुछ स्पष्ट बताने से परहेज किया है। इस समय करीब 8 लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
महिला से पूछताछ जारी है
इसके बारे में एएसपी राजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त महिला से पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 8 लाख रुपए (नकदी और अन्य खरीदे सामान समेत) बरामद किए जा चुके हैं तथा बाकी के अमाऊंट को भी रिकवर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।