Hamirpur: लाखों रुपए चुराने की आरोपी महिला 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 03:11 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): 18 दिसम्बर को शहर के शिवनगर इलाके से 12.63 लाख रुपए की नकदी चोरी करने वाली प्रवासी आरोपी महिला पूजा को कोर्ट द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सदर पुलिस ने सोमवार को महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के मुताबिक सदर पुलिस ने कोर्ट से नकदी चोरी करने की आरोपी उक्त महिला का 2 दिन का अतिरिक्त रिमांड बढ़ाने की अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया। इससे पहले उक्त महिला पहले 5 दिन उसके उपरांत 3 दिन के अतिरिक्त पुलिस रिमांड पर चल रही थी। पुलिस को इस महिला से कुछ और खुलासे होने की उम्मीद थी, जिस कारण पुलिस ने कोर्ट से उसका रिमांड बढ़ाने की अर्जी लगाई थी।
पुलिस ने महिला से अपनी पूछताछ जारी रखी हुई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस महिला से शहर में हुई अन्य चोरियों में भी पूछताछ कर रही है। इस महिला पर अलग-अलग थानों में दर्जन भर चोरी के मामले दर्ज चल रहे हैं। हालांकि इस दिशा में अभी तक पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिल सका है, परन्तु पुलिस ने फिर भी अपनी छानबीन जारी रखी है। इसके बारे में एसएचओसदर बाबू राम शर्मा ने बताया कि महिला को सोमवार को माननीय कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट द्वारा उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।