Hamirpur: टैक्नीकल यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदेशभर से आए 700 विद्यार्थियों ने दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 06:16 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर टैक्नीकल यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदेशभर से फार्मेसी के डिटेन हुए करीब 700 विद्यार्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी से एक वर्ष का रिलैक्सेशन देने की मांग उठाई। विद्यार्थियों का कहना है कि फार्मेसी में लगने वाली बैक को भी हटाया जाए, क्योंकि इससे उनका एक वर्ष बर्बाद हो रहा है। विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई।

डिटेन हुए फार्मेसी के विद्यार्थी इस दौरान मायूस दिखे और उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द माना जाए, नहीं तो यूनिवर्सिटी के गेट पर वे लगातार धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। वहीं छात्र हितेश ने बताया कि अगर यूनिवर्सिटी द्वारा उनकी मांगों पूरा नहीं किया गया तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे। उधर टैक्नीकल यूनिवर्सिटी के डीन राजेश ने बताया कि प्रदेश भर से फार्मेसी कर रहे विद्यार्थी आज टैक्नीकल यूनिवर्सिटी पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को जो बी.फार्मेसी के कोर्स करवाती है, वे पीसीआई नॉर्म्स के अधीन हैं। राजेश ने बताया कि जो विद्यार्थी पहले सैमेस्टर को क्लीयर नहीं करेगा, वह अगले सैमेस्टर में नहीं बैठ सकता है। उन्होंने बताया कि पीसीआई को इस बारे में अवगत करवा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep