Hamirpur: सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी पोस्ट करने पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:21 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): इस बीच जानकारी मिली है कि सदर पुलिस ने सलासी की मृतक महिला रंजना की निर्मम हत्या करने वाले नाबालिग आरोपी को सोशल मीडिया पर बालिग करार देने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस व्यक्ति का मोबाइल अपने कब्जे में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति हमीरपुर जिले से ही ताल्लुक रखता है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इस हत्याकांड के नाबालिग आरोपी की उम्र 14 वर्ष 2 महीने है। पुलिस ने अपनी जांच में नाबालिग आरोपी के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बस पास और अन्य दस्तावेजों को गहनता से खंगाला है। मामले की पुष्टि एडीशन एसपी राजेश उपाध्याय ने की है।

