सांसद भारत भ्रमण से लौटीं होनहार पहुंचीं हमीरपुर
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 11:11 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू किए गए सांसद भारत भ्रमण कार्यक्रम के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भारत भ्रमण पर गया 21 होनहार बेटियों का दल सोमवार को हमीरपुर पहुंच गया है। हमीरपुर बस अड्डे पर इन होनहार बेटियों का भाजपा नेताओं, प्रयास संस्था के पदाधिकारियों व अभिभावकों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रयास संस्था के अध्यक्ष संजीव राजपूत, लंबलू इकाई के अध्यक्ष प्रशोतम ठाकुर, भाजपा नेता हरीश शर्मा, होशियार सिंह, नगर परिषद के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज, पार्षद विनय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। भारत भ्रमण से लौटी बेटियों ने भारत दर्शन के अनुभवों को पंजाब केसरी के साथ सांझा किया।
भारत भ्रमण पर गई बिलासपुर जिले की अलिशा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री और हमारे सांसद अनुराग ठाकुर की वजह से उन्हें छोटी उम्र में बड़े शहरों में घूमने का मौका मिला जो हमें हमेशा याद रहेगा। झंडूता की सिया ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन और मां गंगा की आरती हमेशा उनके जहन में रहेगी और इससे उन्हें हमेशा अपनी संस्कृति का अनुभव होता रहेगा। सांसद भारत भ्रमण योजना हमारे सांसद अनुराग ठाकुर ने शुरू करके होनहार युवाओं को सुनहरा मौका प्रदान किया है और हम भाग्यशाली हैं कि हम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आते हैं। नादौन की नैंसी ने बताया कि लखनऊ सी.डी.आर.आई. संस्थान में जाने का मौका मिला जहां पर दवाइयां बनती हैं और इसके अलावा उस टैरिटोरियल आर्मी में जाने का मौका मिला जिसके कैप्टन हमारे सांसद अनुराग ठाकुर हैं।
घुमारवीं की आरुषि ने बताया कि सांसद भारत भ्रमण के दौरान हमने भारत और भारत की संस्कृति को नजदीक से देखा है और यह एक्सपोजर विजिट हमारे लिए प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने बताया कि अनुराग ठाकुर की तरह अन्य सांसदों व विधायकों को भी अपने क्षेत्र के होनहार बच्चों को एक्सपोजर विजिट करवाने चाहिए। टौणी देवी की तान्या ने बताया कि अनुराग ठाकुर ने उन्हें मंच प्रदान किया है और अब हम इस मंच के आधार पर आगे बढ़ेंगी। उन्होंने बताया कि अन्य बच्चों को पढ़ाई के साथ अपने लक्ष्य निर्धारित करते चाहिए व सरकार की योजना के अनुसार खुद को तैयार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, यू.पी. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जे.पी. नड्डा से मिलना काफी अच्छा रहा।
बेटियों की अनुराग ठाकुर ने आवास पर की अगुवानी
सांसद भारत दर्शन 2.0 का सोमवार को समापन हो गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व उनकी पत्नी शेफाली ठाकुर ने अपने दिल्ली स्थित आवास में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 21 मेधावी बेटियों की अगुवानी की और इस यात्रा से जुड़े उनके अनुभव सुने व उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन 6 दिनों में बेटियों ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई विश्व प्रसिद्ध स्थानों को देखा, प्रभावशाली लोगों से मिलीं और बहुत कुछ देखा-समझा। हमने अपने आवास पर बेटियों की अगुवानी की और उनसे बात करके पता चला कि इस भारत दर्शन कार्यक्रम का उन पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।