6 दिन का सत्र कर चर्चा से भागने की फिराक में सरकार : राणा

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 06:39 PM (IST)

हमीरपुर: प्रदेश विधानसभा के 9 दिसम्बर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस के विधायक श्री राजेंद्र राणा जी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि 2 साल के असफल कार्यकाल का तमगा लेने वाली प्रदेश सरकार चर्चा से भाग रही है। जारी पै्रस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि तपोवन में 9 से 14 दिसम्बर तक 6 बैठकें होगी। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि वर्ष में बैठकें भी पूरी नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान लोकसभा चुनाव के कारण विधानसभा के बजट सत्र में 11 बैठकें ही हुई थीं, जिसके बाद मानसून सत्र के दौरान 12 बैठकें आयोजित हुईं। ऐसे में इस बार सरकार को कम से कम 11 बैठकें आयोजित करनी चाहिए थी।

विपक्ष के हमलों से पहले ही सरकार ने घुटने टेक दिए

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीयत में खोट लग रहा है, क्योंकि विकास में जीरो रही सरकार की इन्वैस्टर मीट से सरकार बैकफुट पर है और किसी भी मुद्दे के लिए दिमागी रूप से तैयार नहीं है। यही कारण 6 दिन में सत्र को निपटाकर सरकार चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर पिट चुकी है तथा सरकार से प्रदेश नहीं चलाया जा रहा है। केंद्र ने भी आर्थिक मदद देने से इंकार कर दिया है तथा सड़कों की हालत खराब हो गई है। गैर-हिमाचलियों को सरकारी नौकरियां बांटी जा रही हंै जबकि प्रदेश के युवा सड़कों की खाक छान रहे हैं। ऐसे हालातों के लिए जिम्मेदार व जबावदेह होने की बजाए सरकार का चर्चा से भागना साबित करता है कि विपक्ष के हमलों से पहले ही सरकार ने घुटने टेक दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News