Hamirpur: गीत-संगीत एवं नाटक से दिया आपदा से बचाव और नशा निवारण का संदेश
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:51 PM (IST)

सुजानपुर। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी आम लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक करने के लिए सांस्कृतिक दलों के माध्यम से भी व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकार गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं। आपदा से बचाव के उपायों के साथ-साथ ये लोक कलाकार लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवा रहे हैं।
इसी कड़ी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सुरभि कला मंच के लोक कलाकारों ने सोमवार को सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चौरी के गांव पनोह और जंगलबैरी क्षेत्र के गांव बैरी में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दल के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक किया और नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया।