टीबी की रोकथाम व बचाव में हमीरपुर देश में दूसरा व हिमाचल प्रदेश में पहले स्थान पर

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 11:52 AM (IST)

हमीरपुर : ट्यूबोक्लॉसिस (टीबी) की रोकथाम व इस से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए वर्ष 2019 के लिए हमीरपुर को पूरे देश भर में दूसरा व हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। टीवी उन्मुलन के लिए प्रधानमंत्री ने 2025 तक लक्ष्य रखा है कि देश को टीबी मुक्त बनाना है जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2021 तक लक्ष्य रखा गया है। सीएमओ हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी ने इस उपलब्धि पर हमीरपुर की जनता व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोग बधाई दी और कहा कि लोगों की सक्रियता एवं तंत्र की सजगता के कारण यह उपलब्धि मिली पाई है। गौरतलब है कि टीबी के मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत सबसे बड़ा देश है। दुनिया में टीबी के हर चार मरीजों में से एक मरीज भारत का है। हमारा हिमाचल प्रदेश भी इस बीमारी से अछूता नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News