Hamirpur: 31 तक बिजली बिल जमा कराए धनेटा के उपभोक्ता

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 02:56 PM (IST)

हमीरपुर:  विद्युत उपमंडल धनेटा के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता सुशील कुमार ने कहा कि उपमंडल के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे इनका भुगतान इस माह के अंत तक उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से कर दें।

उन्होंने बताया कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे और इसके उपरांत कनेक्शन बहाल करने के लिए 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क जमा करवाना पड़ेगा। सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News