परेशानी बढ़ाने की बजाय कर्फ्यू में फंसे लोगों की मदद करे सरकार : राणा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 10:16 AM (IST)

हमीरपुर: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि सवा 2 साल में अपने आदेशों को वापस लेने के लिए विख्यात सरकार कफ्र्यू व लॉकडाऊन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की परेशानियों को कम करने की बजाय और ज्यादा बढ़ा रही है। जारी प्रैस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि मार्च माह के अंत में लॉकडाऊन होने से निजी सैक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिला है जिस कारण पंजाब सहित अन्य बाहरी राज्यों में रह रहे हिमाचल के लोगों की गड़बड़ाई वित्तीय स्थिति ने सिरदर्दी और बढ़ाई है। अब कुछ लोग बहुत कोशिश करने के बाद स्थानीय प्रशासन से परमिट लेकर घरों का रुख कर रहे हैं तो प्रदेश की सीमाओं पर उन्हें रोककर क्वारंटीन किया जा रहा है।

लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करने लगे हैं

परेशान हो चुके लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-18 की वजह से लॉकडाऊन जैसे फैसले बेहतर हैं लेकिन सरकार को इस वजह से परेशान हो रहे मध्यम वर्गीय परिवारों के कफ्र्यू में फंसे लोगों व उनके परिवारों की मानसिक स्थिति को भी समझना चाहिए तथा उनका मैडीकल चैकअप करवाकर घर पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले ही केंद्र सरकार विदेशों से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर ही आइसोलेट करने में पिछड़ चुकी है। अगर उस समय सही फैसले लिए होते तो यह स्थिति नहीं आती लेकिन अब भी सरकार सहानुभूतिपूर्वक पूरी गंभीरता दिखाते हुए ऐसे फैसले ले जिससे कि कोविड-19 भी हारे और लोग भी परेशान न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News