हैलीकॉप्टर के सामने उड़ा दिया ड्रोन, लैंडिंग के दौरान सामने आ गए बेसहारा पशु
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 11:17 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। बता दें कि जब कंज्याण हैलीपैड पर मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर लैंडिंग कर रहा था तो पहले बेसहारा पशुओं का झुंड हैलीपैड पर आ गया, इसी दौरान किसी ने लैंड कर रहे हैलीकॉप्टर के सामने ड्रोन उड़ा दिया। गनीमत रही कि मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर के पायलट ने ड्रोन के सामने से हैलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंडिंग करवा कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
हैलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाने के उपरांत पायलट ने पुलिस व सामने खड़े लोगों पर खूब नाराजगी जताई। पायलट ने बताया कि अगर ड्रोन का जरा सा भी हिस्सा हैलीकॉप्टर से लगता तो हैलीकॉप्टर में बैठे सभी लोगों की जान को खतरा हो जाता। हैलीपैड पर मौजूद एस.पी. हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने समय की नजाकत को भांपते हुए पायलट को सारी स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस फोर्स बेसहारा पशुओं को हटाने के लिए लगाई गई थी, लेकिन हैलीकॉप्टर की आवाज सुनकर बेसहारा पशु हैलीपैड के बाहरी तरफ भागने लगे। उन्होंने बताया कि जिसने भी ड्रोन उड़ाया था उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा ड्रोन को भी जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि ड्रोन हैलीकॉप्टर से दूर था, लेकिन यह सारा जांच का विषय है, जिसकी पुलिस जांच करेगी।