अनुराग ठाकुर ने कुलदेवी मंदिर में की सर्वकल्याण की कामना

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2024 - 09:09 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से श्री रामलला अपने दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में रहकर क्षेत्र के लोगों के साथ श्री रामलला के आगमन की खुशियां मनाई। अनुराग ठाकुर ने अपनी कुलदेवी अवाहदेवी के प्रांगण में राम नाम का ध्यान करते हुए सर्वकल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि इस युगांतकारी क्षण का स्वजनों के साथ साक्षी बनना उनके लिए परम सौभाग्य की बात है। अनुराग ठाकुर ने कहा, "शुभ घड़ी आई, विराजे रघुराई। अनगिनत रामभक्तों का बलिदान, असंख्य रामभक्तों की कामना और हर हिंदू की शक्ति-साधना-समर्पण के केंद्र परम आराध्य प्रभु श्रीराम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में बहुप्रतीक्षित प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न हुआ। यह क्षण एक युग का आरंभ है, यह क्षण सत्य-सनातन की श्रेष्ठता का एक जीवंत का उदाहरण है, भक्ति भाव से ओत-प्रोत यह अविस्मरणीय पावन क्षण हम सभी रामभक्तों के अंदर नव ऊर्जा के नवसंचार का कारक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News