जिला में दूसरे चरण में 511 को लगाई कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 11:11 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए कोरोना वैक्सीनेशन के तहत दूसरे चरण में जिला के 8 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता ने बताया कि सोमवार को 511 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में भी कोरोना वैक्सीन टीका लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ लेकिन पहले से काफी अच्छा रिस्पांस मिला। उन्होंने बताया कि मैडीकल कालेज हमीरपुर में 100 में से 32 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया, वहीं नादौन में 94 में से 63 ने, बड़सर में 90 में से 70 ने, भोरंज में 100 में से 78 ने, टौणीदेवी में 92 में से 58 ने, सुजानपुर में 100 में 64 ने, गलोड़ में 100 में से 76 ने, कुठेड़ा में 100 में से 70 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि 776 का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 511 लोगों को ही यह टीका लगाया जा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News