सहकारी सभा में 62 लाख के  फर्जी ऋण बांटे,सचिव परिवार सहित गायब

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 08:35 PM (IST)

हमीरपुर : बहुचर्चित बल्यूट सहकारी सभा में करोड़ों रुपए के गलत ऋण आबंटन के बाद सभा का सचिव अपने पूरे परिवार सहित गायब है। मामला मीडिया में आने के बाद पंजीयक सहकारी सभाएं हमीरपुर ने उक्त सचिव के खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के साथ ही बल्यूट सहकारी सभा का विशेष ऑडिट करवाया जा रहा है।  जानकारी के अनुसार ऑडिट में पता चला है कि बल्यूट सहकारी सभा में बड़े पैमाने पर गोलमाल हुआ है तथा करीब 62 लाख रुपए के ऋण फर्जी बांटे गए हैं, वहीं अब फर्जी ऋण आबंटन में जहां सभा के सचिव पर कार्रवाई होगी, वहीं सभा की प्रबंधन कमेटी पर भी गाज गिरना तय है क्योंकि सभा का सचिव प्रबंधन कमेटी का कर्मचारी होता है और सभा के सचिव ने गलत ऋण आबंटन व गोलमाल किया है तो सभा की कमेटी ने उस समय सचिव पर कार्रवाई क्यों नहीं की। 

बल्यूट सहकारी सभा का यह मामला बेहद संगीन है
ऐसे में अब बल्यूट सहकारी सभा के विशेष ऑडिट के बाद अगले 3-4 दिनों में जो ऑडिट रिपोर्ट विभाग के पास आएगी। फिर उसके आधार पर ही विभाग लोगों की अमानतों को दिलाने के लिए फर्जी ऋण की भरपाई के लिए उचित कदम उठाएगा। बल्यूट सहकारी सभा का यह मामला बेहद संगीन है, जिसके चलते जिन लोगों ने सभा में पैसा जमा करवाया है उनमें विभाग के खिलाफ बेहद गुस्सा है। सहकारी सभाएं हमीरपुर द्वारा बल्यूट सहकारी सभा में प्रशासक लगाए गए कुलदीप शर्मा का कहना है कि बल्यूट सहकारी सभा का विशेष ऑडिट चल रहा है तथा 1-2 दिनों में ऑडिट रिपोर्ट बन जाएगी, जिसके बाद विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News