कुल्लू : सैंज घाटी की 5 पंचायतों में ओलावृष्टि से फसलें तबाह, किसानों ने सरकार से मांगा मुआवजा
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 11:59 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिले में लगातार बारिश होने से किसानों-बागवानों को फसलें खराब होने की चिंता सता रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों-बागवानों की फसलों को नुक्सान होने का खतरा बना हुआ है। वहीं, सैंज घाटी की 5 पंचायतों में भारी ओलावृष्टि से किसानों-बागवानों की नकदी फसलों को काफी नुक्सान पहुंचा है। घाटी की गाड़ापारली, शांघड़, देहुरीधार सहित अन्य पंचायतों में ओलावृष्टि हुई है जिसके चलते नाशपाती, पलम, खुरमानी, आडू, मटर व फूलगोभी की फसल को नुक्सान पहुंचा है। ऐसे में किसानों-बागवानों ने प्रदेश सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।
लगघाटी के बागवान दौलत राम ने कहा कि बारिश किसानों-बागवानों के लिए वरदान होती है लेकिन जिले में लगातार बारिश नुक्सानदायक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आजकल सेब, नाशपाती व पलम सहित अन्य फलदार फसलों में स्प्रे का समय हुआ है, लेकिन लगातार बारिश होने से बागवानों का कार्य प्रभावित हो रहा है। जरूरत से ज्यादा नमी से सेब की फसल को स्कैब की बीमारी का खतरा बना हुआ है। लगातार पर्यावरण में बदलाव के कारण बेमौसमी बारिश और कभी जरूरत से ज्यादा सूखा पड़ रहा है, वहीं मानगढ़ और ढुंखरीगाहर पंचायत के कुछ क्षेत्रों में भी ओलावृष्टि से नुक्सान हुआ है।
सरकार की तरफ से एंटी हेलगन लगाने का प्रावधान किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में ओलावृष्टि से नुक्सान का बचाव होगा। वहीं सैंज घाटी के बागवान ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि किसानों-बागवानों को आर्थिक तौर पर बड़ा नुक्सान हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि नुक्सान का आकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here