SaReGaMaPa Little Champs में आवाज का जादू बिखेरेगी हिमाचल की बेटी
punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 08:42 PM (IST)

शिमला: शिमला की एक और प्रतिभा गुंजन सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। गुंजन का चयन जी टी.वी. पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो सारेगामापा लिटल चैंप्स के मुम्बई राऊंड के लिए हुआ है। ऑडीशन के 3 राऊंड पार करने के बाद गुंजन मुम्बई राऊंड के लिए क्वालीफाई हुई है। 10 वर्षीय गुंजन ने दिल्ली में सारेगामापा लिटल चैंप्स के ऑडीशन में भाग लिया। बीते 7 जनवरी को 2 राऊंड में अपनी गायिकी की प्रतिभा प्रदर्शित करने के बाद 10 जनवरी को तीसरे राऊंड में भी गुंजन ने अपनी मधुर आवाज से जजों को प्रभावित किया और जजों ने भी गुंजन की आवाज को खूब सराहा। इसी के साथ अब गुंजन 22 जनवरी को मुम्बई में होने वाले ऑडीशन के लिए चयनित हो गई है। रियलिटी शो सारेगामापा लिटल चैंप्स शीघ्र जी टी.वी. पर प्रसारित होने वाला है।
Playback Singer बनना चाहती है गुंजन
गुंजन शिमला ग्रामीण के सुन्नी क्षेत्र के धरोगड़ा पंचायत की निवासी है और 6वीं कक्षा की छात्रा है और अपने माता-पिता के साथ शिमला में रहती है। गुंजन के पिता कांट्रैक्टर हैं जबकि माता आबकारी विभाग में कार्यरत है। गुंजन का सपना प्लेबैक सिंगर बनने का है और अपने सपने को साकार करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैै। गुंजन को बचपन से ही गाने का शौक रहा है। गुंजन ने अब तक की मिली कामयाबी का श्रेय अपने गुरु विनोद चन्ना और रियलिटी शो के समन्वयक अमित सहित अपने माता-पिता को दिया। गुंजन शिमला में चन्ना म्यूजिक अकादमी से संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रही है।