मां हिडिंबा मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, गोविंद ठाकुर ने लिया आशीर्वाद (PICS)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 12:57 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव का मंगलवार को आगाज हो गया है। राजपरिवार की कुलदेवी माता हिडिंबा के आगमन से देव महाकुंभ का आगाज हो गया है। कुल्लू केदारपुर मैदान में विभिन्न स्थानों से आए देवी-देवते अपने अस्थाई शिविर में बैठे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और श्रद्धालु देवी-देवताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं।
PunjabKesari

ऐसे में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के दूसरे दिन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने माता हडिंबा के अस्थाई शिविर में जाकर आशीर्वाद लिया और कहा कि पिछले कई वर्षों से आकर्षण का केन्द्र बन चुके देवी-देवताओं के इस महाकुंभ कुल्लू दशहरा उत्सव में देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर,प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा से हिमाचल का नाम विश्व में ऊंचा हुआ है। ऐसे में हमारी सरकार इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है।
PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News